नृत्यांगना पत्नी ने मित्रों के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, नदी किनारे पड़ा मिला था शव

नृत्यांगना पत्नी ने मित्रों के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, नदी किनारे पड़ा मिला था शव

दमोह। जिले के पथरिया थाना की जेरठ चौकी के हिनोताघाट में नदी के पास मिले शव के अंधे हत्याकांड के मामले में पथरिया पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस हत्याकांड को मृतक की नृत्यांगना पत्नी आशा ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पति की शराबखोरी से परेशान होकर पत्नी ने अपने पति की हत्या की है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि 12 अक्टूबर को ग्राम हिनौताघाट में सुनार नदी के पास एक अज्ञात शव मिला था, जिसके सीने पर शराब की बोतल कपड़ों में फंसी मिली थी और हाथ पर आशा लिखा था। अज्ञात शव की पहचान रामसिंग राजा पिता तंशु राजा परमार (35) निवासी सौरई हाल किशनगंज के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम द्वारा सोमवार को इस हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले का खुलासा कर दिया। मृतक रामसिंग की दास्ता पत्नी आशा नाचने, गाने का काम करती थी, जिस कारण उसका मिलना, जुलना कई लोगों से होता रहता था। इसी के चलते आशा का पति शराब पीकर उसे परेशान करता था। अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी आशा ने अपने पुरुष मित्रों के साथ मिलकर पति की हत्या करने की योजना बनाई और पहले पति को बेहोशी की हालत तक शराब पिलाई। बाद गमछे से पत्नी के मित्रों ने रामसिंग का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नदी के किनारे फेंक दिया।पुलिस ने जब आरोपियों को गिरफ्तार किया तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इस मामले में पुलिस ने पत्नी आशा ठाकुर निवासी किशुनगंज थाना दमोह देहात, सोनू पिता बैनीराम यादव निवासी खमरिया थाना मगरोन, रामेश्वर पिता बूठे पटेल निवासी कुंआखेड़ा थाना पथरिया को गिरफ्तार किया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top