4 गाड़ियों ने पकड़ी गई सिलाई मशीनें,विधायक पर लगे वितरण के आरोप ,बचाव में यह बोले विधायक
छतरपुर। विधानसभा के हतना गांव के पास 4 गाड़ियों में सिलाई मशीनें पकड़ी गई। मामले में FST टीम को बुलाया गया है। आचार संहिता लगने के बाद मशीनों के जरिए मतदाताओं को प्रलोभन दिया जा रहा था। 11 अक्टूबर को भी इस तरह की सैकड़ों मशीनें बांटी गईं थीं। जिले में आचार संहिता लगने के बाद भी इसका उल्लंघन लगातार जारी है।
विधायक पर लगे आरोप…
सिलाई मशीनें और अन्य सामग्री बंटवाने का आरोप कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पर लगा है। वे छतरपुर विधानसभा से कांग्रेस से प्रबल दावेदार हैं। टिकट घोषित होने के पहले ही अपने प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। सामान ले जा रही गाड़ियों में पकड़ी गई सामग्री के साथ युवतियों ने बताया कि यह सामग्री वह विधायक के कहने पर यहां से गांवों में ले जा रहीं थीं। वहां महिलाओं को प्रशिक्षण देना था।
मामले में CSP अमन मिश्रा का कहना है कि सामान को जब्त किया गया है। जांच जारी है। इसके बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।
विधायक बोले- हम प्रत्याशी नहीं
जब हमने विधायक आलोक चतुर्वेदी (पज्जन) से बात की तो उनका कहना है कि क्या हम प्रत्याशी घोषित हो गए हैं। अभी हम प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं अगर घोषित होते तो आप हम पर आरोप लगाते। यह प्रशिक्षण को वितरण बता रहे हैं। यह इनकी छटपटाहट और घबराहट है।