पुराने विवाद के चलते युवक पर धारदार हथियार से हमला,युवक हुआ घायल
दमोह। देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत सागर नाका चौकी इलाके में एक युवक को आरोपियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।एएसआई विजय चौबे ने बताया कि शनि पिता चंद्रभान अहिरवार 21, निवासी गौपुरा सोमवार रात अपने घर जा रहा था तभी गांव के ही लकी नाम के आरोपी ने उसे चाकू से हमला कर दिया। घायल ने बताया कि आरोपी से उसका पहले से विवाद चल रहा है और इसी बात को लेकर वह रंजिश बनाए हुए था।
सोमवार रात उसने मुझे अकेला पाकर मेरे ऊपर जानलेवा हमला करते हुए चाकू से वार कर दिया, जिससे मैं घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवक जिला अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है।