बसपा ने जारी की 26 नामो की लिस्ट, पथरिया से राम बाई लड़ेगी चुनाव
दमोह। जिले के पथरिया विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर रामबाई सिंह परिहार पर दाव लगाते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इसके पहले भारतीय जनता पार्टी ने लखन पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अब केवल यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी का घोषित होना बाकी है।
वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में पथरिया विधानसभा से रामबाई सिंह परिहार चुनाव जीतकर विधायक बनी थी। वह अपने अलग तरह के अंदाज को लेकर काफी चर्चाओं में रहती हैं। इससे पहले कांग्रेस के सभी दावेदारों ने माता के मंदिर में कसम खाकर यह संकल्प लिया है कि उनमें से किसी को भी टिकट मिलती है तो बाकी सभी दावेदार उस प्रत्याशी का साथ देंगे और कोई बगावत नहीं करेगा। यदि कांग्रेस के दावेदार अपनी बात पर अडिग रहते हैं तो यहां पर भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर होगी और रामबाई का चुनाव काफी कठिन हो जाएगा।
इसका मुख्य कारण यह भी है कि विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह राजपूत परिहार और देवर चंदू सिंह परिहार हटा के कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के आरोप में जेल में बंद है, जो बीते 2018 विधानसभा चुनाव में बाहर थे और चुनावी कमान उन्होंने संभाल रखी थी।