Sunday, December 7, 2025

पुश्तैनी जमीन से मिले मुआवजे को लेकर हुआ विवाद,बेटे ने करदी पिता की हत्या 

Published on

spot_img

पुश्तैनी जमीन से मिले मुआवजे को लेकर हुआ विवाद,बेटे ने करदी पिता की हत्या 

पन्ना। जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसवारा गांव में गुरुवार को एक पुत्र ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया था। दरअसल पिता पुत्र में बीते दो साल से पुश्तैनी जमीन में टावर लगाए जाने से मिले मुआवजे को लेकर विवाद चल रहा था।

बुधवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि पुत्र ने अपने पिता पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुत्र को

जानकारी के अनुसार शाहनगर पुलिस को दिनांक 4 अक्टूबर को ग्राम परसवारा में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला था। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रामपत गड़ारी को घायल अवस्था इलाज के लिए कटनी रवाना किया था।

मौके पर फरियादिया नीतू पाल पति बल्लू पाल की ओर से पुलिस से रिपोर्ट की गई कि बुधवार करीब 2 वर्ष पूर्व पीडित रामपत गडारी की ओर से अपनी जमीन में टावर लगवाया गया था। जिसके एवज में कंपनी की ओर से उसको पैसा दिया गया था।

उन्हीं पैसों को लेकर आए दिन पीड़ित का बेटा उत्तम पाल अपना हिस्सा मांगता रहता था, लेकिन पैसों में हिस्सा पिता की ओर से देने में आनाकानी की जाती रही है। जिसके पुत्र ने अपने पिता के साथ लाठी-डंडा से मारपीट की। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने थाना शाहनगर में आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया, लेकिन रामपत गड़ारी की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर मामले में आरोपी पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। साथ ही आरोपी उत्तम पाल को त्रिपुर सुंदरी मंदिर के पास कस्बा से गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

Latest articles

थोक पॉलीथिन विक्रेता के गोदामों से 100 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जप्त, निगमायुक्त की कार्यवाही

थोक पॉलीथिन विक्रेता के गोदामों से 100 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जप्त, निगमायुक्त की कार्यवाही सागर।...

79वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

79वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया सागर। 79वें होमगार्ड तथा...

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में हुई भाषण प्रतियोगिता

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में...

खाद्य में शुरू हुई डिजिटल मॉनिटरिंग क्रांति, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लॉन्च किए तीन हाई-टेक ऐप

खाद्य में शुरू हुई डिजिटल मॉनिटरिंग क्रांति, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लॉन्च किए...

More like this

SAGAR: मारपीट के मामले में हिंदू संगठनों ने किया थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन

सागर। बहेरिया थाना क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री ब्रजेश...