होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

मदरसा मान्यता नवीनीकरण 14 अक्टूबर तक

MP: मदरसा मान्यता नवीनीकरण 14 अक्टूबर तक भोपाल : राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षा सत्र 2023-24 में मदरसा मान्यता नवीनीकरण के ऑनलाईन ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

MP: मदरसा मान्यता नवीनीकरण 14 अक्टूबर तक

भोपाल : राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षा सत्र 2023-24 में मदरसा मान्यता नवीनीकरण के ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा पुनः प्रारंभ करते हुये एम.पी. ऑनलाईन के अधिकृत पोर्टल पर दिनांक 05/10/2023 से 14/10/2023 तक के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। वर्ष 2021 तक मान्यता प्राप्त मदरसों के लिए यह अंतिम अवसर है, इसके पश्चात ऐसे मदरसों की मान्यता नवीनीकरण के ऑनलाईन आवेदन करने की पात्रता समाप्त कर दी जायेगी।

RNVLive

ऑनलाईन आवेदन से संबंधित आवश्यक सर्कुलर एवं अभिलेखों की विस्तृत जानकारी मदरसा बोर्ड की अधिकृत वेबसाईट www.mpmb.org पर एवं एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर मदरसा बोर्ड पेज पर उपलब्ध आवेदन करने की निर्धारित समय-सीमा के पश्चात अवधि नही बढ़ाई जा सकेगी। पंजीयन की अवधि संबंधी सूचना राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में भी भेजी जा रही है।

बोर्ड से मान्यता प्राप्त मदरसों को सूचित किया गया है कि निर्धारित 14 अक्टूबर तक आवेदन करें। आवेदन की एक प्रति समस्त दस्तावेजो के साथ अविलम्ब बोर्ड में भेजने के साथ एवं एक प्रति अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी जमा करायें।

Total Visitors

6190202