MP के इस जिले में आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर आयकर का छापा

MP के इस जिले में आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर आयकर का छापा

बुरहानपुर। शुक्रवार सुबह करीब 4:00 बजे तड़के से आयकर अधिकारियों की टीम पहुंची हुई है । यह टीम सुबह से ही शहर के कई संस्थाओं पर छापा मार कार्रवाई कर रही है। अब तक शहर के करीब आधा दर्जन से अधिक फर्म के ठिकानों पर आयकर विभाग की इस तरह की छापामार कार्रवाई किये जाने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के सुबह 4:00 बजे “नर्मदा परिक्रमा” लिखे वाहनों में सवार होकर आयकर अधिकारी शहर के अलग-अलग प्रतिष्ठित फर्मों के दरवाजों पर पहुंचे और छापामार कार्रवाई शुरू कर दी । अब तक मिली जानकारी के अनुसार शहर के मैक्रो विजन स्कूल, राणा मार्बल्स, एक बड़े चाय पत्ती कारोबारी के साथ ही शहर के कुछ बड़े इंजीनियर और कॉलोनाइजर के ठिकानों पर पड़े इस तरह की आयकर विभाग की छापा मार कार्रवाई जारी है जिसमें बड़ी आयकर चोरी उजागर होने की भी आशंका है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top