स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के अंतर्गत सफाई मित्रों का किया गया सम्मान
9302303212
सागर। शासन आदेश के परिपालन में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार अनुसार स्वच्छता अभियान के द्वितीय चरण में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान के द्वितीय चरण में स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता सह क्षमता वर्धन गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर मधुकरशाह वार्ड में जनप्रतिनिधियों और रहवासी संघ द्वारा वार्ड में सफाई करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान किया गया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया । सम्मान के दौरान वार्ड वासियों ने सफाई कार्य को सेवा का कार्य बताते हुए, सफाई मित्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सफाई मित्र भले ही कोई त्यौहार हो या उनके पारिवारिक कार्यक्रम लेकिन वह अपना कार्य लगातार करते रहते हैं , जिसकी बदौलत कॉलोनी ,वार्ड शहर ,प्रदेश और देश स्वच्छ रहे , इसलिए सफाई मित्रों का कार्य अनवरत जारी रहता है ,इसके अलावा नगर के जोनों में भी कई स्थानों पर सफाई मित्रों का सम्मान किया गया । महात्मा गांधी की जयंती पर नगर निगम द्वारां वार्डों में भी में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई और स्वच्छता कर्मियों को दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ वितरण कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गए ।