अपार्टमेंट की छत से कूद कर छात्रा ने दी जान,साथी पर लगाया मजबूर करने का आरोप
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में स्थित महादेव अपार्टमेंट की छत से कूद कर एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि 15 साल की लड़की ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है। उसमें उसने अपनी मौत के लिए कोचिंग में पढ़ने वाले समर द्विवेदी को जिम्मेदार ठहराया है। लड़की ने इस पत्र में कहा है कि समर द्विवेदी उसे और उसकी बहन को बर्बाद करने की धमकी दे रहा था। वह समर की धमकियों से डर गई थी और अपनी वजह से बहन को कोई परेशानी हो, ऐसा वह नहीं चाहती थी। युवती की लाश अपार्टमेंट के पीछे झाड़ियों में रविवार को मिली। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के माधवगढ़ की रहने वाली यह किशोरी अपनी बहन के यहां रहकर दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। किशोरी खुशी जाटव की इसी साल जनवरी में बी फार्मेसी कर रहे समर द्विवेदी से दोस्ती हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। उसके बाद समर द्विवेदी लड़की को प्रताड़ित करने लगा। खुशी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि समर द्विवेदी ने उसे फंसाया है और उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है। उसकी मौत के लिए सिर्फ वही जिम्मेवार है, क्योंकि वह उसकी बहन तक को बर्बाद करने की धमकी दे रहा था। समर द्विवेदी कटनी का रहने वाला बताया गया है।
वहीं, थाना विश्वविद्यालय के जांच अधिकारी संजू यादव ने बताया कि समर द्विवेदी को अपनी हिरासत में लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इधर, खुशी जाटव की लाश का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस भिजवा दिया है। वहीं, मृतका के घर वालों ने इस कथित प्रेम संबंध के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है।