घरेलू विवाद ने पति ने पीट पीट कर करदी पत्नी की हत्या

घरेलू विवाद ने पति ने पीट पीट कर करदी पत्नी की हत्या,

छतरपुर।  पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। दोनों के बीच घरेलू विवाद हुआ था। हत्या के बाद पति बच्चे को लेकर फरार हो गया है। पुलिस तलाश कर रही है। घटना जिले के थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नं 18 में नाती राजा पैलेस के समीप की है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले शुक्रवार की देर शाम नगर के धौर्रा मंदिर रोड पर स्थित नाती राजा पैलेस के समीप कल्लू चौबे ने अपनी पत्नी शिखा चौबे को डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। कल्लू चौबे मूल रूप से ग्राम बंछौरा चौकी गर्रोली नौगांव का है। वह छतरपुर में अपने खुद के मकान में रहता था और मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर पति पत्नि में विवाद हुआ और पति ने अपनी पत्नि शिखा चौबे की डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी और शव को छोडक़र अपने करीब 5-6 साल के बच्चे को लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी और एसडीओपी विभागीय कार्य से नौगांव से बाहर थे पुलिस अधीक्षक को जैसे ही घटना की जानकारी लगी तो वह मौके मुआयना के लिए नौगांव पहुंच रहे हैं। तो वहीं पुलिस द्वारा घटना वाले घर को बंद कर दिया गया और एफएसएल टीम को सूचना दी गई है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top