गणेश पंडाल मे बैठे युवक पर बदमाशो ने की फायरिंग, पैर और कमर में लगी गोली 

गणेश पंडाल मे बैठे युवक पर बदमाशो ने की फायरिंग, पैर और कमर में लगी गोली 

जबलपुर।  देर रात गणेश पंडाल पर बैठे एक युवक पर बाइक में आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में युवक को पैर और कमर में गोली लगी है। फायरिंग होने से आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए है, जिन्हें कि गोहलपुर थाना पुलिस तलाश कर रही है। फायरिंग में घायल हुए

युवक का नाम रवींद्र गुप्ता है। गोहलपुर थाना अंतर्गत बधैयापुरा में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। समिति के सदस्य पंडाल में बैठे हुए थे। इस दौरान रवींद्र गुप्ता भी वहां पर बैठा हुआ था। रात करीब 3 से 4 बजे के बीच जब सभी लोग आपस में एक दूसरे से बात कर रहें थे, उसी दौरान तीन बाइक में छह लोग पहुंचे। सभी ने कपड़े से अपना चेहरा ढंका हुआ था। बाइक में सवार दो युवकों में रवींद्र के सामने अपनी गाड़ी रोकी और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। घटना में रवींद्र की पीठ में गोली लगी है। जिसका इलाज जारी है। रवींद्र के साथी निलेश रावत ने बताया कि रात को सभी लोग गणेश पंडाल पर बैठे हुए थे। अचानक ही सूजी मोहल्ला तरफ से तीन बाइक में सवार होकर छह लोग पहुंचे। एक बाइक में बैठे दो युवकों ने पिस्टल निकाली और फायरिंग करना शुरू कर दिया। नकाबपोश बदमाशों ने दो से तीन राउंड फायर किया और फिर दमोहनाका तरफ फरार हो गए। घायल रवींद्र को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। देर रात हुई फायरिंग की घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच हुआ है। सूचना मिलते ही गोहलपुर थाना पुलिस और सीएसपी मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। CSP राजेश राठौर ने बताया कि रवींद्र की पीठ में गोली लगी है। हालत उसकी स्थिर बनी हुई है। गोहलपुर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बधैयापुरा गणेश उत्सव समिति के जिस सदस्य रवींद्र गुप्ता को गोली लगी है, उसके साथ गगन यादव नाम का भी व्यक्ति था। जानकारी के मुताबिक गगन का भी आपराधिक रिकार्ड है। माना जा रहा है कि संभवतः बदमाश गगन पर फायर करने आए थे जो कि जल्दबाजी में रवींद्र पर फायरिंग कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top