कार में भाई के साथ जा रही बहन से छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला, छेड़छाड़ के विरोध पर मारपीट
सागर। मकरोनिया थाना अन्तर्गत आने वाले दीनदयाल नगर में भाई के साथ कार से घर जा रही बहन से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार गोपालगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने थाने आकर छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत की। उसने शिकायत में बताया कि बुधवार को वह अपने भाई के साथ कार में घर जा रही थी। रास्ते में दीनदयाल नगर के पास कालेज के कुछ दोस्त मिले, जिन्हें देख वह रुक गई और बात करने लगी इसी दौरान स्थानीय निवासी अरमान अहिरवार, राहुल सेन, सचिन रैकवार, रितिक ठाकुर और अन्य लोग आए। वह अश्लील बातें करते हुए छेड़छाड़ करने लगे। युवकों की हरकतें देख भाई और दोस्तों ने उनका विरोध किया। इस पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में एक दोस्त घायल हुआ है। विवाद होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीचबचाव कर मामला शांत कराया। मारपीट में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में मकरोनिया थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया हैं।