बेड टच ,गुड टच के पाठ के साथ बच्चों ने जाना पुलिस क्यो होती है
भोपाल–/स्थानीय बाल भवन स्कूल श्यामला हिल्स अंतर्गत आज बेड टच गुड टच को समझाया गया जिसमें बाल भवन स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉक्टर राजेश कुमार शर्मा, (कोतवाली संभाग ) सीएसपी बिट्टू शर्मा भाटेले, स्थानीय थाना प्रभारी श्यामला हिल्स भारत प्रताप सिंह , रिचा तिवारी एस.ई. ने बच्चों के जिज्ञासा भरे सवालों के जवाब दिये ।
इस अवसर पर सी.एस.पी बिट्टू शर्मा ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों के प्रति भी रुचि रखने का मूल मंत्र दिया उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी दोस्त है, इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य ने सीएससी बिट्टू शर्मा का सम्मान भी किया, ये सम्मान उनकी खेल सेवाओं और पुलिस में उन की कार्यशैली को देखते हुये स्कूल प्रबंधन ने उन्हें दिया । बेड टच, गुड टच पर ऋचा तिवारी ने बच्चों को बताया कि आपके मित्र और आप के बॉडी गार्ड कौन होते है ? और उन को कैसे पहचानें ? कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार वेस्ट विंड किंडरगार्टन की प्राचार्य सुश्री अनुभा मिश्रा ने किया ।
ख़बर का असर डॉट कॉम 9302303212