निर्वाचन अधिकारी बनकर किया  शासकीय शिक्षक से साइबर फ्रॉड, करीब 40 हजार रुपये की लूट

खबर का असर1

September 19, 2023

होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

निर्वाचन अधिकारी बनकर किया  शासकीय शिक्षक से साइबर फ्रॉड, करीब 40 हजार रुपये की लूट

 निर्वाचन अधिकारी बनकर किया  शासकीय शिक्षक से साइबर फ्रॉड, करीब 40 हजार रुपये की लूट उमरिया। उमरिया में लगातार साइबर क्राइम हो ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

 निर्वाचन अधिकारी बनकर किया  शासकीय शिक्षक से साइबर फ्रॉड, करीब 40 हजार रुपये की लूट

उमरिया। उमरिया में लगातार साइबर क्राइम हो रहा है। जहां साइबर क्राइम की वजह से शासकीय शिक्षक फंस गया। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आखिरकार उसके पैसे वापस करवा दिए। बता दें कि 13 सितंबर को फरियादी चंद्रभान सिंह निवासी ग्राम बन्नौदा थाना पाली द्वारा शिकायत की गई कि आवेदक वतर्मान में शासकीय माध्यमिक शाला बरबसपुर में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। उसके साथ ही बीएलओ के पद पर भी कार्यरत है। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे आवेदक के पास कॉल आया कि हम निर्वाचन कार्यालय से ई.आर.ओ. की तरफ से बात कर रहे हैं। आपके द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, जो जानकारी चाही गई है वो उपलब्ध नहीं कराई गई है। जल्दी करिए नहीं तो आपकी नौकरी चली जाएगी। आपके सहकर्मियों द्वारा जानकारी दे दी गई है, आप भी शीघ्र जानकारी प्रदान करें।
तब मेरे द्वारा क्या जानकारी दी जानी है, यह पूछा गया तो उनके द्वारा एनीडेस्क एप्लीकेशन मोबाइल में इंस्टाल कराया गया। जहां उसके बाद मेरे से व्यक्तिगत एवं बैंकिंग जानकारी को लेकर 38,689 रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। वहीं मेरे द्वारा जाने अनजाने में निर्वाचन कार्यालय व ई.आर.ओ. का नाम सुनकर जानकारी प्रदान कर दी गई, जिससे घटना घटित हुई।

वहीं, अब पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू द्वारा पूर्व से ही साइबर सेल टीम को इस प्रकार की शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। जहां पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा पूर्व से ही दिए गए निर्देशानुसार साइबर सेल द्वारा आवेदक की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर लेनदेन की जानकारी एकत्रित की गई, जिससे पता चला कि धोखेबाज द्वारा फ्रॉड राशि का उपयोग ऑनलाइन खरीदी में किया गया है। उसके पश्चात साइबर सेल द्वारा संबंधित नोडल अधिकारी से संपर्क कर फ्राड लेन-देन को निरस्त कर राशि आवेदक के खाते में वापस करने हेतु आग्रह किया गया। इस पर नोडल अधिकारी द्वारा फ्राड लेन-देन को निरस्त कर राशि वापस की कार्रवाई की जा रही है।

एसपी ने की अपील
उमरिया पुलिस समस्त शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों ये अपील करती है कि आपके कार्य से संबंधित किसी भी प्रकार के अंजान कॉल आने पर सबसे पहले उसकी तस्दीक अपने संबंधित कार्यालय/विभाग में करें। उसके पश्चात ही कोई जानकारी प्रदान करें। इसके साथ-साथ समस्त नागरिकों से भी अपील है कि अपनी बैंकिग जानकारी आटोपी, पिन इत्यादि किसी से भी शेयर न करें, सतर्क रहें सुरक्षित रहें।