मध्यप्रदेश की जनता मेरा परिवार और लाड़ली बहनों का मैं भाई – मुख्यमंत्री शिवराज चौहान
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की जनता को अपना परिवार बताते हुए लाड़ली बहनों को उनका वह भाई बताया है, जिसने अपनी बहनों की तकलीफ और पीड़ा को देखकर लाड़ली बहना योजना शुरू की। श्री चौहान आज सुरखी के चक्र मैदान में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व सांसद प्रभात झा, संसदीय बोर्ड की सदस्य डॉ. सुधा यादव, खनिज निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, गौरव सिरोठिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि की उपस्थित थे। श्री चौहान ने कहा कि पूर्व में महिलाओं के साथ कभी न्याय नहीं होता था, आर्थिक तंगी रहती थी, इसलिए प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की गई और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया गया। मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं की जिंदगी बदलने के लिए उन्हें स्व-सहायता समूह से जोड़कर महिलाओं की आय ₹10000 प्रतिमाह कर देगी। श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की बहनें और उज्ज्वला योजना की पात्र महिलाओं को ₹450 में घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा, शीघ्र उनके खाते में यह राशि आएगी। जनसभा में तीज के त्यौहार के बावजूद बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि उनका यह भाई कभी उनके आंखों में आंसू नहीं आने देगा। श्री चौहान ने राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत की मांग पर सुरखी में शासकीय कॉलेज खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 3 साल में किसानों के खाते में ₹2,72,000 करोड़ रुपए की राशि डाली गई है। किसानों के खेतों में अब ट्रांसफार्मर के लिए अनुदान की योजना भी शुरू की जा रही है। भूमिहीन गरीबों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत अब मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब भूमिहीन नहीं रहेगा। पीएम आवास योजना में जिनके नाम छूट गए है उनके नाम अब सीएम आवास योजना में जोडे जाएगें। एक गांव से दूसरे गांव जाने वाले छटवीं और नौवी के विद्यार्थियों को साइकिल के लिए उनके खाते में 4500 रू. की राशि डाली जा रही है। 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि प्रदान की गई है। हायर सेकेंडरी परीक्षा में एक बेटा और एक बेटी जो सबसे अधिक नंबर लाएंगे, उन्हें स्कूटी दी जा रही है। मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी होगी। मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए सरकारी स्कूलों के बच्चों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। पूर्ववर्ती सरकार ने लैपटॉप, तीर्थ दर्शन, साइकिल वितरण सहित कई योजनाएं बंद कर दी थी, उन्हें पुन शुरू किया गया है। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने जितने कार्य किए है, उतने पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं करवाए। एक तरफ प्रदेश में विकास के कार्य हुए तो दूसरी तरफ जनता के हित में योजनाएं संचालित की गई।
ख़ास ख़बरें
- 22 / 12 : लोकायुक्त की कार्रवाई: रिश्वत लेते पकड़े गए विद्युत वितरण कंपनी के DGM और सहयोगी, सोलर शाखा में भ्रष्टाचार का खुलासा
- 22 / 12 : मुख्यमंत्री मोहन यादव सागर में चकराघाट पर गंगा आरती में शामिल होकर करेंगे दीपदान
- 22 / 12 : सागर में व्यापारी के साथ लूट, आँखों में मिर्ची मारकर 45 लाख रुपये ले उड़े बदमाश
- 21 / 12 : डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में पहला पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित
- 21 / 12 : CM डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील का जीर्णोद्धार एवं लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल
मध्यप्रदेश की जनता मेरा परिवार और लाड़ली बहनों का मैं भाई – मुख्यमंत्री शिवराज चौहान
KhabarKaAsar.com
Some Other News