उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 19 सितंबर को सागर आएंगे
सागर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 19 सितंबर को सुबह 11.15 बजे चार्टर प्लेन से सागर के ढाना हवाई पटटी आएंगे। जहां से वे दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। श्री पुष्कर धामी दोपहर एक बजे कार द्वारा सर्किट हाउस से रवाना होकर दोपहर 1.25 बजे ढाना हवाई पटटी पहुंचेंगे। वे दोपहर 1.30 बजे हैलीकाप्टर द्वारा ढाना से रवाना होकर दोपहर 2 बजे खुरई पहुंचेगे, जहां उनकी जनसभा होगी। श्री धामी अपरान्ह 3.30 बजे खुरई से रवाना होकर सायं 4 बजे बीना पहुंचेंगे। बीना में आयोजित जनसभा में भाग लेकर वे सांय 5 बजे हैलीकाप्टर द्वारा बीना से रवाना होंगे तथा सायं 5.30 बजे ढाना हवाई पटटी पहुंचेंगे।