हर घर में स्थापित हो इको फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा :- अर्पित पाण्डेय
सागर। श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर मिट्टी एवं गोबर से निर्मित भगवान् श्री गणेश जी की मूर्ति का निशुल्क वितरण दि ग्रेट आफ तीन बत्ती ग्रुप के सदस्यो द्वारा तीन बत्ती पर किया गया,जिसमे बड़ी संख्या में शहर के आम जनो ने उत्साहपूर्वक मिट्टी की श्री गणेश प्रतिमाये प्राप्त की.इस अवसर पर भाजपा नेता अर्पित पाण्डेय ने समाज जनो से ज्यादा से ज्यादा मिट्टी और गोबर से बनी हुई पर्यावरण सुरक्षित प्रतिमाओ की स्थापना हेतू अपील की, जिससे नदियों और तालाबों को पी ओ पी की प्रतिमाओ से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके.
इस अवसर पर ग्रुप के संरक्षक एवं सर्व ब्राह्मण समाज के ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री राम अवतार पांडे सदस्यगण गिरीशकांत तिवारी,नंदू गुप्ता, अजय अग्रवाल, मनीष गङ्गेले,रितेश तिवारी,राजेंद्र नामदेव,राकेश तिवारी,अवधेश तिवारी, शैलेन्द्र दुबे, निखिल अहिरवार, राम सिंह अहिरवार सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 27 / 08 : गणेश चतुर्थी 2025 : 27 अगस्त को गणपति स्थापना ,शुभ मुहूर्त, पूजन-विधि और जरूरी सावधानियां
- 27 / 08 : सागर में पंडाल सजाते समय युवक को लगा विद्युत करंट, मौत
- 26 / 08 : अस्थाई कनेक्शन लेकर ही झांकी-पंडाल की सज्जा करें – कलेक्टर संदीप जी आर
- 26 / 08 : सागर जोन कॉम्बिंग गश्त: जिला बदर व हिस्ट्रीशीटर पर शिकंजा, अवैध शराब पर भी कसी लगाम
- 26 / 08 : पर्यावरण शुद्धता का संदेश: माटी गणेश सिद्ध गणेश- विधायक शैलेंद्र जैन
हर घर में स्थापित हो इको फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा :- अर्पित पाण्डेय
KhabarKaAsar.com
Some Other News