पिता ने की थी नाबालिग युवती की हत्या,वजह जाने …
कटनी। पुलिस ने थरका टैंक में मिली नाबालिग युवती के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्या के मामले में हैवान पिता को गिरफ्तार किया है। वहीं नाबालिग मृतका के प्रेमी पर भी धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। सीएसपी ख्याति मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 9 सितंबर को निवार चौकी अंतर्गत बने थरका टैंक में 17 वर्षीय नाबालिग युवती का शव मिला था, जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। मामले की जांच शुरू होने पर युवती का प्रेम प्रसंग क्षेत्र के अमन सेन नामक युवक से निकला। कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि मृतिका के परिजनों ने अमन और अपनी बेटी को अवैध संबंध बनाते रंगेहाथ पकड़ लिया था। परिजनों ने दोनों को फटकार लगाते हुए बात दबा दी थी। हालांकि युवक ने कॉल रिकॉर्डिंग का हवाला देते हुए खुलासा किया था कि मृतका के पिता द्वारा उसके साथ अवैध संबंध बनाए जाते थे। लोकलाज के चलते पिता ने 17 वर्षीय नाबालिग युवती को बुआ के घर शाहपुर ग्राम छोड़ने की बात बोलकर उसे 9 सितंबर की रात थरका थैंक (बध) वाली मेड़ पर ले गया। गाड़ी खराब होने का बताया और उसे गहरे पानी के पास धक्का देकर उसे पानी में फेंक दिया। पानी में डूबकर युवती की मौत हो गई। पुलिस ने पूरे प्रकरण पर धारा 302, 201 के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस हिरासत में लिया है। वहीं मृतका से अवैध संबंध मामले पर आरोपी अमन के विरुद्ध अलग से एफआईआर दर्ज करते हुए धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज कर किया है।