MP : लाड़ली बहना आवास योजना की हुई शुरुआत, जाने कौन रहेगा पात्र,किसके भरे जायेंगे फॉर्म
भोपाल: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना की शुरुआत आज से हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से इसकी शुरुआत की है। लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ करने के बाद सीएम ने एक फॉर्म भरकर भी दिखाया है। साथ ही बताया है कि कैसे पात्र लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं, आज से 450 रुपए में गैस सिलेंडर के लिए भी पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा कि अब प्रदेश की बहनें आवास के बिना नहीं रहेगी। रोटी और कपड़ा के बाद हर व्यक्ति के लिए घर जरूरी है।
इस योजना के लिए 17 सितबंर से 5 अक्टूबर तक फॉर्म भरे जाएंगे। वहीं, इस योजना के लिए वही लोग पात्र होंगे, जिनके पास पक्का मकान नहीं है। इसके लिए आपको आपकी ग्राम पंचायत में फॉर्म मिलेंगे। उसे भरकर पंचायत में ही जमा करें और पावती प्राप्त करें। फॉर्म के साथ आधार, नंबर जॉब कार्ड, लाड़ली बहना का पंजीयन क्रमांक की प्रति, जिस पर आपका साइन हो।
केवल इन लोगो को मिलेगा लाभ
वहीं, इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनका आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में आवेदन निरस्त हुए। साथ ही भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर पंजीकरण में छूटे परिवार को भी लाभ मिलेगा। 2011 की जनगणना और आवास प्लस की सूची में छूटे परिवार भी लाभार्थी होंगे। केंद्र-राज्य सरकार की आवास योजना से वंचित परिवारों को लाभ मिलेगा।
इन्हे नही मिलेगा लाभ
इसके साथ ही जिनका स्वंय का पक्का मकान होगा, उन्हें लाभ नहीं मिलेगा। कच्चा मकान भी दो से अधिक कमरों का होगा तो लाभ नहीं मिलेगा। चार पहिया वाहन मालिकों को नहीं मिलेगा। परिवार का कोई सदस्य अगर सरकारी नौकरी में है तो उसे भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही 12000 रुपए महीने से अधिक आपकी आय नहीं हो। परिवार का कोई सदस्य इनकम टैक्स नहीं भरता हो। 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि नहीं हो।