MP: I.N.D.I.A. गठबंधन की रैली भोपाल में रद्द, कमलनाथ ने दिया यह बयान
MP: भोपाल में होने वाली I.N.D.I.A. गठबंधन की रैली को लेकर सवाल के जवाब में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने संकेत दिए कि बैठक रैली रद्द हो गई है। असम CM हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा ये आप जानते हैं कि मैं कितना थका हुआ हूं। मध्य प्रदेश की जनता जानती है। जब आपने तय कर लिया है कि 18 साल के मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं चलता, खोटा चेहरा है तो आपको दूसरे चेहरों की आवश्यकता पड़ रही है।
जबलपुर में असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कमलनाथ से थका हुआ चेहरा दुनिया में कौन सा है। मैं बचपन से कमलनाथ जी को जानता हूं, वो पूरा थका हुआ है। अभी एक कांग्रेस नेता असम गए थे, मैंने उनको पूछा कि इतने थके हुए चेहरे को पार्टी क्यों बार-बार लाती है।