MP विधानसभा चुनाव के लिए हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस के 100 से अधिक नामों पर हुआ मंथन 

MP विधानसभा चुनाव के लिए हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस के 100 से अधिक नामों पर हुआ मंथन 

सागर। विधानसभा ‘चुनाव के लिए कांग्रेस 25 सितंबर तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने की तैयारी में है। हाल ही में दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 100 से अधिक नामों पर मंथन हुआ है। पहले उन निर्विवाद सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर सकती हैं जहां कांग्रेस का कब्जा है और दावेदार मजबूत स्थिति में हैं। सागर जिले की 8 सीटों की बात करें तो बंडा से कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी व देवरी से विधायक हर्ष यादव के नाम पर सहमति बन चुकी है।

क्षेत्र के जातीय समीकरण और वोट बैंक पर असरकारक कोई और प्रबल दावेदार यहां से नजर भी नहीं आ रहा। जिले की नरयावली, रहली व सुरखी सीट पर पार्टी प्रत्याशी रिपीट न करके नए और पावरफुल चेहरे की तलाश में है। सागर, खुरई व बीना में कांग्रेस वेट एंड वॉच की स्थिति में है।

सागर से शैलेंद्र को टिकट तो भाई सुनील / निधि जैन का दावा कमजोर

सागर सीट से कांग्रेस के प्रबल दावेदार माने जा रहे सनील/ निधि जैन का टिकट भाजपा के रहे सुनील/ निधि जैन का टिकट भाजपा के वर्तमान विधायक शैलेंद्र जैन पर निर्भर है। यदि भाजपा शैलेंद्र को फिर मौका देती है तो फिर उनके भाई सुनील या बहू निधि का कांग्रेस से दावा कमजोर हो जाएगा। ऐसी स्थिति बनती है तो मेयर चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस ब्राह्मण चेहरे पर दाव लगा सकती है। प्रबल दावेदारों में मुकुल पुरोहित, राहुल मुन्ना चौबे, चैतन्यकृषण संतोष पांडे के नाम चर्चा में रहेंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी भी एक विकल्प हो सकते हैं। वैश्य समाज से वरिष्ठ नेता अखिलेश मोनी केशरवानी ने भी दावेदारी की है।

3 चुनाव हारे चौधरी का दावा कमजोर

अजा आरक्षित नरयावली व बीना विस सीट से अहिरवार व खटीक दो जातियों के कई दावेदार सक्रिय हैं। यदि नरयावली से खटीक को उतारा तो बीना से अहिरवार का दावा मजबूत होगा। नरयावली सीट से तीन बार चुनाव हारने के कारण पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी का दावा काफी कमजोर हो गया है। वरिष्ठ नेताओं ने नए और हर स्तर से मजबूत चेहरे को लाने के संकेत भी दिए हैं। बावजूद इसके चौधरी क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं। खटीक दावेदारों में पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेंद्र तोमर, शारदा खटीक व अहिरवार से रेखा चौधरी दावेदार हैं। बीना सीट से ममता अहिरवार, निर्मला सप्रे, डॉ. ओमप्रकाश कैथोरिया प्रमुख दावेदार हैं। जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार भी इन दो सीटों से तैयारी में हैं।

मंत्रियों की सीट सुरखी, खुरई व रहली से मजबूत उम्मीदवार पर मंथन

सुरखी, खुरई व रहली से भाजपा के वर्तमान तीनों मंत्रियों के टिकट फाइनल माने जा रहे हैं। कांग्रेस इन मंत्रियों को कड़ी टक्कर देने के लिए मजबूत प्रत्याशी उतारना चाहती है। सुरखी से मंत्री राजपूत के धुर विरोधी राजकुमार सिंह धानौरा और हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में आए नीरज शर्मा के नाम प्रबल दावेदारों में है। भूपेंद्र मुहासा के नाम भी चर्चा में हैं। खुरई से पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे का नाम दबी जुबान से लिया जा रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top