34 आरोपियों सहित 460000 रुपए और 27 दोपहिया वाहन किए जप्त, बीती रात में कार्रवाई लगातार जारी आईजी के आदेश अनुसार सीहोर कोतवाली थाना प्रभारी मनोज मिश्रा पर हो सकती है विभागीय कार्रवाई…
मप्र, सीहोर–/ एसपी एस.एस चौहान के निर्देश पर जुए सट्टे को पकड़ने के लिए सुपर 30 टीम का गठन किया गया जिसके प्रभारी श्यामपुर टीआई नरेंद्र कुलस्ते को बनाया गया जिसकी सूझबूझ से सीहोर कोतवाली अंतर्गत शहर से 3 किलोमीटर दूर शासकीय मॉडल स्कूल के पीछे टप्पर में खेल रहे 34 जुआरी 27 दो पहिया वाहन और 460000 रुपयों जप्त किए वहीं 20 से अधिक लोग फरार हो गए लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कोतवाली थाना प्रभारी को पता नहीं की शहर के अंदर इतना बड़ा जुआ चल रहा है क्यों एसपी की टीम ने सीहोर में आकर जुआ पकड़ा सबसे बड़ा जुआ पकड़ाया गया…. एडिशनल एसपी समीर यादव का कहना है कि पुलिस की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है और यह लगातार जारी रहेगी सीहोर कोतवाली टीआई मनोज मिश्रा पर कार्रवाई होगी या नहीं यह विभागीय मामला है !हालांकि जिन 35 लोगों को पकड़ा गया है उनमें कई नामचीन लोगों के शामिल होने के कारण अभी नाम नहीं खोले गए पिछले दिनों भी श्यामपुर टीआई नरेंद्र कुलस्ते व उनकी टीम के द्वारा श्यामपुर बिछिया रोड पर छ:लाख का जुआ पकड़ा था एसपी सीहोर एसएस चौहान द्वारा गठित टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई !
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क-9302303212