होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

Home

Latest News

Web Stories

Khabar Ka Asar

Facebook
/

 

 

विज्ञापन Photo of author

खबर का असर1

Post date

Updated on:

| खबर का असर

PM मोदी और CM शिवराज खुली जीप पर सवार होकर पहुँचे सभा स्थल, कहीं यह बात

बीना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के बीना में 49 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल हब का भूमिपूजन करने पहुंचे हैं। वे 11.15 बजे सेना के विशेष हेलीकाप्टर से बीना पहुंचे। यहां वे खुली जीप में सवार होकर जनदर्शन करने निकले। ऐसा बहुत कम होता है कि पीएम खुली जीप में लाखों लोगों की भीड़ के बीच पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने बीना पहुंचते नए अंदाज में नजर आए। वे खुली जीप में सवार होकर हेलीपेड के पास से जनदर्शन के लिए निकले। उनके साथ मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी सवार थे। पीएम जहां से खुली जीप में निकले उसके दोनों तरफ लाखों की भीड़ मौजूद थी। सारा पंडाल मोदी-मोदी के नारों से गूंज रहा था। पीएम करीब 20 मिनट तक गाड़ी में सवार होकर जनता का अभिभादन करते रहे। वे कभी दाहिने ओर तो कभी बाएं तरफ तो कभी सामने की तरफ हाथ उठाकर जनता का अभिवादन कर रहे थे। बता दें कि पीएम मोदी सागर जिले के बीना में 49 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल हब का भूमिपूजन करने आए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर के बीना में पेट्रोकेमिकल प्लांट का भूमिपूजन किया। करीब 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहा पेट्रोकेमिकल हब लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा।

जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड की यह धरती वीरों और शूरवीरों की धरती है। इस भूमि को बीना और बेतवा दोनों का आशीर्वाद मिला है। मुझे महीने में दूसरी बार सागर आकर आप सभी के दर्शन का सौभाग्य मिला। मैं शिवराज जी का आभार व्यक्त करता हूं कि आप सभी के बीच आकर आपके दर्शन का मौका मिला। मैं पिछली बार संत रविदास जी के मंदिर के भूमिपूजन के लिए आया था। मैं विकास को गति देने वाली नई परियोजनाओं को गति देने वाली परियोजनाओं के भूमिपूजन का सौभाग्य मिला है। इन पर केंद्र सरकार 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने वाली है। हमारे देश के बहुत सारे राज्यों को बजट इतना नहीं होता जितना आज एक ही कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है। ये दिखाता है कि एमपी के लिए हमारे संकल्प कितने बड़े हैं। ये सारे प्रोजेक्ट आने वाले समय में हजारों युवाओं को रोजगार देंगे। ये परियोजनाएं गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों के सपनों को सच करने वाली है। मैं बीना रिफायनरी के विलस्चारीकरण और शिलान्यास के लिए सभी को बधाई देता हूं।

मोदी ने कहा कि प्लास्टिक के पाइप, कार का बंपर, कार का डैशबोर्ड, पैकिंग मटेरियल, कृषि उपकरण, बाल्टी, घर के पेंट में पेट्रोकेमिकल की बहुत बड़ी भूमिका होती है। बीना में बनने वाला पेट्रोकेमिकल प्लांट इस पूरे क्षेत्र को विकास का नया अवसर देगा। जैसे-जैसे देश की जरूरतें बढ़ रही हैं। देश की जरूरते बदल रहीं हैं। मैं न्यूफैक्चरिंग सेक्शन को भी बदलना जरूरी है। आज यहां इस कार्यक्रम में 10 नए इंड्रस्ट्रियल पार्क का काम भी शुरू हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले पांच साल मध्यप्रदेश के विकास के होंगे। भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में आने के लिए काम कर रहा है, इसमें मध्यप्रदेश का योगदान भी होगा।