प्रयागराज एक्सप्रेस में अचानक धुआं निकलने से मचा हड़कंप 

प्रयागराज एक्सप्रेस में अचानक धुआं निकलने से मचा हड़कंप 

विदिशा। विदिशा से बीना की ओर जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस में अचानक धुआं निकलने से हड़कंप मच गया। यात्रियों ने चैन खींचकर ट्रेन को रोका। घटना गंज बासौदा से लगभग 20 किलोमीटर पहले गुलाबगंज स्टेशन के पास की बताई जा रही है। वहीं, किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को विदिशा से बीना की ओर जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस 14115 में गंजबासौदा स्टेशन से लगभग 20 किलोमीटर पहले एक बोगी से धुंआ निकलता दिखाई दिया, जिसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आशंका के चलते डरे हुए लोगों ने चैन खींचकर ट्रेन को रोका। ट्रेन रुकते ही यात्रियों ने बोगी खाली कर दी रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचा तो देखा की बोगी के पहिए जाम हो गए थे, तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन के ब्रेक शू खराब हो गए थे और इसी कारण ब्रेक शू गर्म हुए तो धुआं निकल गया, तुरंत ट्रेन की बोगी के ब्रेक शू चेंज किए गए और ट्रेन को रवाना किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top