होमवर्क नही करने पर आठवी के छात्र को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा जिससे वह….

होमवर्क नही करने पर आठवी के छात्र को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा जिससे वह…

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। होमवर्क नहीं करने पर आठवीं के बच्चों को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसका पिछला हिस्सा ही पाइप की मार से काला पड़ गया है। मामले में पुलिस ने पांच आरोपी शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना ग्वालियर के दीनदयाल नगर में स्थित प्राइम कोचिंग संस्थान की बताई जा रही है। इस कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाला कक्षा आठवीं का छात्र सोमवार को कोचिंग का होमवर्क पूरा करके नहीं ले जा सका था। जब क्लास में यह बात कोचिंग के संचालक और टीचर्स ने सुनी तो वे आगबबूला हो गए और उन्होंने पहले तो डंडे से छात्र की पिटाई की। उसके बाद उसे टेबल पर लिटाकर प्लास्टिक के पाइप से जानवरों की तरह पीटा गया। इससे उस छात्र के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान बन गए। उसकी पीठ और हाथ पर पिटाई के घाव भी बन गए। तेरह साल के इस बच्चे ने कोचिंग की घटना घर पर नहीं बताई, लेकिन जब परिजनों ने उसे कराहते हुए देखा तो उससे पूछताछ की और कपड़े उतरवाकर देखा तो वे जख्म देखकर सिहर उठे। तब बच्चे ने सारा घटनाक्रम सुनाया। इसके बाद परिजन बीती रात महाराजपुरा थाना इलाके में पहुंचे और पुलिस को सारी जानकारी दी। पुलिस ने कोचिंग संचालक चंद्रकांत मिश्रा, प्रेम शर्मा, टीचर अभिषेक, राहुल और संकेत के खिलाफ मारपीट और किशोर न्याय अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top