शिलोंग की लड़की को वैश्यावृति के चक्रव्यूह से ऐसे कराया मुक्त सागर पुलिस ने एक गिरफ्तार भी
मप्र,सागर–/पुलिस ने मेघालय राज्य के शिलांग की एक लड़की को वेश्याव्रति कराने वाली गैंग से इस तरह कराया मुक्त !
उप पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने मीडिया को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में एक होटल से एक लड़की मिली थी जिसको शिलांग (मेघालय) की ही रहने वाली माला (बदला हुआ नाम) नाम की लड़की को जूलियाना नाम की लड़की ने काम दिलाने का भरोसा देते हुए दिल्ली बुलाया फिर मप्र की लड़की शिल्पी बहला कर सागर ले आयी
और उसे एक होटल में ठहरा दिया मामलें की गंभीरता समझ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने टीम लगा दी और उक्त लड़की को होटल से बरामद कर शिलांग पुलिस को सूचित किया जिसे अपनी अभिरक्षा में लेने सोमवार को सागर पहुंची शिलोंग पुलिस को सौंप दिया गया है सागर पुलिस की सक्रियता के कारण एक सभ्य महिला वेश्यावृत्ति करने वाली गैंग की गिरफ्त से बच गई शिलांग पुलिस के द्वारा भी सागर पुलिस की सक्रियता की तारीफ की
इस मौके पर CSP आर डी भारद्वाज , टीआई कोतवाली राजेश बंजारे और मेघालय पुलिस मौजूद थी ।