अवैध पिस्टल लेकर बाजार में लोगो लो धमका रहा था पुलिस ने पकड़ा, जेल भेजा
सागर। मुखबिर सूचना पर बीना पुलिस ने अमन अहिरवार निवासी जवाहर वार्ड का एक पिस्टल लिए सब्जी मंडी, शास्त्री वार्ड में लोगों डरा धमका रहा है जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टॉफ के रवाना होकर मौक़े पर पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको हमराह स्टॉफ के घेराबंदी कर
पकड़ा एवं उसका नाम पता पूछा जो अपना नाम अमन अहिरवार पिता सुरेश अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी जवाहर वार्ड, बीना का होना बताया जिसकी गावाहो के समक्ष जामा तालासी ली जो पेंट में कमर में एक पिस्टल रखे था पिस्टल को चेक किया तो उसकी मैगजीन पर एक जिन्दा कारतूस लोड था उससे पिस्टल रखने के सम्बन्ध में अवैध लायसेंस पूछा जो न होना बताया, आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से मौके पर आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल और एक जिन्दा कारतूस जप्त कर मौके पर गिरिफ्तार किया जाकर आज दिनांक 30/08/23 को माननीय न्यायालय बीना पेश किया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया आरोपी अमन अहिरवार के थाना बीना में मारपीट, चाकूबाजी, अवैध वसूली, बलात्कार, अवैध हथियार रखने के 8 मामले है.
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नईबस्ती रामदीन सिंह,आरक्षक, आर.यशवंत राजपूत, मुकुल शुक्ला,जीतेन्द्र धाकड़, एनआरएस साकिर खान की सराहनीय भूमिका रही.