आपराधिक प्रकरणों में तत्परता से कार्यवाही की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने एवं थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत हत्या सहित मूंग से भरे ट्रक की लूट तथा सीमेन्ट से भरे मल्टी एक्सल ट्रक की चोरी का खुलासा एवं ग्राम बांसादेही से 9 बर्षीय गुमशुदा अपृहता बालिका को तत्परता से पतासाजी कर उसे दस्तयाव की जाकर उसको उसके मां एवं पिता को सुपुर्द किया गया। उक्त सभी उल्लेखनीय कार्यो के फलस्वरूप नरसिंह,फारमर्स काप प्रोड्यूसर कपनी, नरसिंहपुर, नगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन करेली, कुचबंदिया गिहारा समाज मध्यप्रदेश एवं वफफ जमा मस्जिद कमेटी करेली, अखिल भारतीय गिहरा समाज जागृति परिषद नई दिल्ली और नगरपालिका परिषद करेली द्वारा पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह, अति पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी, अनु. अधिकारी पुलिस नरसिंहपुर अर्जुनलाल उईके, थाना प्रभारी करेली नवल आर्य का सम्मान करते हुए सम्मान पत्र प्रदान किया गया एवं जिला पुलिस नरसिंहपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम में हेतु एवं अपराधियों की धरपकड़ में त्वरित कार्यवाही करने पर पुलिस कार्यवाही की सराहना करते हुए