रक्षाबंधन के चलते कटरा बाजार में रहेगी यातायात की यह व्यवस्था

रक्षाबंधन के चलते कटरा बाजार में रहेगी यातायात की यह व्यवस्था

सागर। दिनांक 30.08.2023 को रक्षाबंधन पर्व के चलते सागर शहर मुख्य बाजार कटरा में अत्यधिक भीड भाड होने की संभावना के चलते शहर में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु शहर यातायात व्यवस्था मे निम्न लिखित परिवर्तन किए जाते है कटरा क्षेत्र मे आने वाले चार पहिया एंव आटो, आपे का आगमन पूर्णतया कटरा में आज दिनांक से 31.08.2023 तक ( शाम 04 बजे से रात्रि 10.00 बजे ) तक निम्न प्रकार प्रतिबंधित रहेगा।

1. सिविल लाईन गोपालगंज तरफ से आने वाले वाहन चार पहिया ऍव आटो आपे तीन मढिया तक जा सकेगें ।

2. राहतगढ बस स्टैंड, भाग्योदय तरफ से आने वाले वाहन चार पहिया, आपे, आटो राहतगढ फाटक तक जा सकेगें ।

3. भगवानगंज तरफ से आने वाले वाहन चार पहिया आपे आटो राधा तिराहा तक जा सकेगे ।

4. मोतीनगर, भोपाल रोड से आने वाले वाहन मोतीनगर चौराहा ( कोतवाली तरफ प्रतिबंधित) तक जा सकेगे। 15. घसु मुशी मस्जिद तरफ से आने वाले वाहन कीर्ती स्तभं (रजा बृदर्स) तक जा सकेगें

उक्त रास्ते से आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेगें ।

रात्रि 10.00 बजे से उक्त मार्ग सुचारू रूप से चालू रहेगें। एंव कटरा क्षेत्र मे पार्क चार पहिया वाहन प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक पार्क नही किए जावे । शहर वासियों से अपील है कि सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस सागर का सहयोग करें । जिससे आम जन मानस को यातायात संबंधी समस्या न हो सके ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top