मुख्यमंत्री शिवराज ने की बड़ी घोषणा, सभी सरकारी नौकरी में बेटियो की 35% भर्तियां, 450 में देंगे सिलेंडर

MP :मुख्यमंत्री शिवराज ने की बड़ी घोषणा, सभी सरकारी नौकरी में बेटियो की 35% भर्तियां,450 में देंगे सिलेंडर

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा, ‘पुलिस और बाकी जितनी भी नौकरियां हैं, उनमें 35% भर्तियां आगे से बेटियों की होंगी। कई पद ऐसे होते हैं, जिनमें सरकार नियुक्ति करती है। अब सरकार ऐसे नॉमिनेटेड पोस्ट पर 35% महिलाओं की नियुक्ति करेगी।’

भोपाल के जंबूरी मैदान में हुए लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मध्यप्रदेश के हर थाने में महिला डेस्क के साथ पर्याप्त मात्रा में बेटियों को पुलिस के रूप में रखेंगे। लाड़ली बहनें ‘आजीविका मिशन’ में आएंगी। काम-धंधे के लिए बैंक उन्हें लोन देगा, इसका ब्याज केवल 2% होगा, यह भी भैया भरेगा।

CM ने आगे और भी ऐलान करते हुए कहा, ‘सावन के इस महीने में रसोई गैस 450 रुपए में तुम्हारा भैया दिलवाएगा। इसके बाद परमानेंट व्यवस्था बनाएंगे, ताकि बहनों को महंगा गैस सिलेंडर न लेना पड़े। ‘मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, ‘बढ़े हुए बिजली के बिल की वसूली नहीं होगी। सितंबर में बढ़े हुए बिजली के बिल जीरो हो जाएंगे। गरीब बहनों का बिजली बिल केवल 100 रुपए हो जाएगा। दूर- दराज के जिन मजरे और टोले में बिजली नहीं है और 20 मकान की कोई बस्ती है तो वहां बिजली लेकर जाएंगे। इसके लिए 900 करोड़ की व्यवस्था की है।’ लाड़ली बहनों के खातों में 250 रु. ट्रांसफर किए, अक्टूबर से 1250 रु. देंगे

सम्मेलन शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने ‘लाड़ली बहना सेना’ की सदस्यों के पैर पखारे। महिलाओं ने CM को बड़ी राखी भेंट की । CM ने लाड़ली बहना कैलेंडर लॉन्च किया। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन के मंच से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में रक्षा बंधन के लिए 250 रुपए जारी किए। कहा- रक्षाबंधन धूमधाम से मनाओ। 10 सितंबर को फिर 1 हजार रुपए डाले जाएंगे। अक्टूबर से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1250 रुपए डाले जाएंगे।’ CM के बेटे कार्तिकेय भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

जहां 50% से ज्यादा बहनें चाहेंगी, वहां बंद कराएंगे शराब दुकानें

मुख्यमंत्री ने ने कहा, ‘शराब नीति में शामिल होगा कि जहां आधी से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी कि उस क्षेत्र में शराब की दुकान हो, वहां अगले साल से शराब की दुकान बंद कर दी जाएंगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं धर्म का भेद नहीं करता। सारी बहनें, मेरी बहनें हैं। चाहे कोई जाति की हो, हिंदू हो या मुसलमान हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता।’

माफिया से छीनी गई जमीनों से बहनों को प्लॉट दिए जाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इंडस्ट्रियल एस्टेट्स में बहनों को उद्यमिता के लिए प्लॉट प्राथमिकता से दिए जाएंगे। गांवों में बहनों को रहने के लिए प्लॉट दिया जाएगा। शहर में माफिया से छीनी गई जमीनों से बहनों के रहने के लिए प्लॉट दिए जाएंगे।’ आगे कहा, ‘मैं ये भी घोषणा कर रहा हूं कि लाड़ली बेटियों को मामा पढ़ाएगा, उनकी फीस मैं भरवाऊंगा, ताकी बेटियां भी ठीक से पढ़ सकें।’ 

गाया गाना

सम्मेलन की शुरुआत में CM ने गाया- ये राखी बंधन है ऐसा जैसे चंदा और किरण का, जैसा बदरी और पवन का, जैसे धरती और गगन का … । कहा, ‘इसी पवित्र रिश्ते को प्रणाम करने आया हूं। हमारे देश में प्रारंभ से मां-बहनों का सम्मान रहा। लेकिन, गुलामी का काल ऐसा आया, जिसमें बहन-बेटियों के साथ न्याय नहीं हुआ। समाज पुरुष प्रधान हो गया।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

  •  10 जून से लाड़ली बहना योजना शुरू हुई।
  • 21 से 60 साल की उम्र की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रु. की सहायता ।
  • 1.25 करोड़ महिलाओं को 3 किस्त में 3 हजार 628 करोड़ 85 लाख से अधिक की राशि जारी।
  • CM ने जबलपुर से पहली किस्त जारी की- 1हजार 209 करोड़ से अधिक।
  • इंदौर से दूसरी किस्त जारी की – 1 हजार 209 करोड़ से अधिक।
  • रीवा से तीसरी किस्त जारी की – 1 हजार 209 करोड़ से अधिक।
  • CM कह चुके हैं योजना की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 3 हजार रु. की जाएगी।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top