होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

MP विधासभा चुनाव से पहले केबिनेट का विस्तार : 3 नए मंत्रियों को राज्यपाल ने दिलाई शपथ

MP विधासभा चुनाव से पहले केबिनेट का विस्तार : 3 नए मंत्रियों को राज्यपाल ने दिलाई शपथ भोपाल : मप्र विधानसभा चुनावों ...

विज्ञापन

Updated on:

| खबर का असर

MP विधासभा चुनाव से पहले केबिनेट का विस्तार : 3 नए मंत्रियों को राज्यपाल ने दिलाई शपथ

भोपाल : मप्र विधानसभा चुनावों से तीन महीने पहले शिवराज कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात के बाद शनिवार सुबह 8.45 बजे तीन नए चेहरों को शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान मंच पर एक साथ पहुंचे। मंच पर गौरीशंकर बिसेन, राहुल लोधी और राजेंद्र शुक्ल भी थे। राष्ट्रगान के बाद राज्यपाल पटेल ने तीनों को शपथ दिलाई। नए मंत्रियों में सबसे पहले महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन, विंध्य से राजेंद्र शुक्ला और बुंदेलखंड से राहुल लोधी ने शपथ ली। शिवराज कैबिनेट में अब 33 मंत्री हो गए हैं। 1 पद अब भी खाली है।

RNVLive

 

नए मंत्रियों में सबसे पहला नाम महाकौशल के बालाघाट से विधायक व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, दूसरा विंध्य से राजेंद्र शुक्ला और तीसरा बुंदेलखंड से राहुल लोधी ने शपथ ली। सबसे पहले गौरीशंकर बिसेन ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद राज्यपाल ने विधायक राजेंद्र शुक्ल राहुल लोधी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मंच पर मौजूद रहे।इनमें लोधी को राज्यमंत्री बनाया जाएगा। बाकी दोनों विधायक कैबिनेट मंत्री होंगे। विंध्य, महाकोशल और बुदेलखंड अंचल से एक-एक मंत्री बनाकर भाजपा ने जातिगत और भौगोलिक समीकरण साधने का प्रयास किया है।

Total Visitors

6188329