स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. हरि बल्लभ सिलाकारी की स्मृति में मार्ग के नामकरण करने पर महापौर प्रतिनिधि हुए सम्मानित
सागर। नगर पालिका निगम महापौर द्वारा चकराघाट वार्ड में पंडित हरि बल्लभ सिलाकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर मार्ग का नामकरण करते हुए, नगर निगम परिषद में प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा है इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि पंडित सुशील तिवारी का सिलाकारी परिवार, स्वतंत्रता सेनानी एवं सहयोगियों ने आभार व्यक्त कर शाल एवं श्रीफल भेंट कर श्री तिवारी का सम्मान किया। गौरतलब है कि महापौर परिवार की स्वाधीनता संग्राम की पृष्ठभूमि है और अमर शहीद सेनानियों के त्याग, तपस्या, बलिदान को अक्षुण बनाने की दिशा में यह सराहनीय प्रयास है । सेनानी परिवार के सदस्यों ने डेरी विस्थापन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न करने महापौर के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है। इस अवसर पर, डॉ सुशील तिवारी ने कहा कि देश व समाज को किए गए योगदान के लिए दिवंगत गढ़ मान्य विभूतियां को पितृ छाया पार्क, पार्क में उनकी स्मृतियों को चिर स्थाई बनाया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम में सर्वश्री के के सिलाकारी एडवोकेट अध्यक्ष सरस्वती वाचनालय ट्रस्ट ,उमाकांत मिश्रा श्यामलम संस्था, कमल किशोर दुबे एडवोकेट, डॉक्टर आर एन सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार, एम एल तिवारी, राम नारायण यादव ,नितिन यादव इंजीनियर डॉ राजेंद्र सिलाकारी, मन्नू त्रिपाठी, पंडित विनोद तिवारी राम सेवा समिति, पप्पू तिवारी शिवसेना, महेश भार्गव, पंकज सोनी, सूरज चौरसिया, शशांक शेखर मौर्य, राजीव जैन, रिशाक तिवारी, इंजीनियर यशवर्धन सिलाकारी, एडवोकेट निशिकांत, सुनील जैन, कोमल यादव ,प्रदीप दुबे वृंदावन राय सरल, नवीन भट्ट सहित बड़ी संख्या में नगर के वरिष्ठ नागरिकगण, पत्रकार, साहित्यकार, एवं समाजसेवी उपस्थित थे।
ख़बर गजेंद्र ठाकुर✍️