ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों का समान हुआ चोरी,मोबाइल सहित अन्य सामान पर किया हाथ साफ
सागर। बीना से निकलने वाली 4 अलग-अलग ट्रेनों से यात्रा कर रहे चार यात्रियों के साथ अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। दूसरी ओर प्रतीक्षालय में ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री का मोबाइल भी चोरी हुआ है। पीड़ित यात्रियों ने इसे लेकर जीआरपी को शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा निवासी हर्षलता पति अतीश भायदे (38) पातालकोट एक्सप्रेस से ग्वालियर से छिंदवाडा की यात्रा कर रही थी, जिनका मोबाइल अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। नासिक निवासी विजय कटनी – बीना पैसेंजर में यात्रा कर रहा था। इसी दौरान उसका पर्स और मोबाइल चोरी हो गया।
वहीं दतिया निवासी हरिओम पिता अरविंद पाटकार (38) दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस से झांसी से शहडोल जा रहा था, जिसका बैग चोरी हो गया। बैग में रखी सोने की कान की झुमकी, दो मोबाइल, तीन हजार नगद सहित अन्य सामान चोरी हो गया। कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस से जबलपुर की यात्रा कर रही नीलम जैनस का पर्स भी चोरी हो गया। अशोकनगर निवासी शिशुपाल चढ़ार अशोकनगर जाने प्रतीक्षालय में ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, जिनका मोबाइल अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। जीआरपी ने सभी मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।