अवैध मादक पदार्थ,जुआ,सट्टा,शराब और अवैध आर्म्स की धरपकड के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं जिसमें तकरीबन 153 लीटर अवैध शराब जप्त की गई
मप्र सागर–/आज कल सागर पुलिस द्वारा अवैध गोरखधंधों पर जमकर नकेल कसी जा रही हैं जिसके तरह पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के सख्त निर्देश हैं कि किसी भी कीमत पर ऐसे कामो में लिप्त लोगों को छोड़ा न जाये मुखविर की सूचना पर विजय सिह यादव पिता रामसिह यादव नि0 स्टेशन करोंदा एवं मुन्नू उर्फ मुलायम पिता होरल यादव नि0 स्टेशन करोंदा द्वारा विजय सिह यादव के खेत मे बने कमरे के अन्दर अबैध शराव बिक्री के लिए 6 पेटी देशी मदिरा प्लेन के प्रत्येक पेटी मे 50 पाव कुल 300 पाव शील बन्द
कीमती करीब 18000 रूपये एवं 11 पेटी देशी मदिरा मसाला के प्रत्येक पेटी मे 50 पाव कुल 550 पाव शील बन्द कीमती करीब 38500 रूपये कुल 850 पाव (करीब 153 लीटर) कीमती करीब 56500 रूपये की अवैध रूप से रखे मिलने
पर जप्त कर अपराध क्रं. 141/19 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तरह मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।
ASP विक्रम सिह बीना ,ASP राजेश व्यास सागर ,SDOP चौहान बीना ने विशेष निर्देश देते हुए कार्यवाई को अंजाम तक पहुँचाया
टीम में थाना प्रभारी भानगढ उप निरी0 सुबोध मिश्रा,चौकी प्रभारी कंजिया उप निरी0 अरविन्द सिह ठाकुर ,चौकी प्रभारी सिरचौपी उप निरी0 विवेक प्रताप सिह तोमर ,प्र.आर. 580 कमलेश
सिह,प्र.आर. 665 गुड्डन सिह ,आर. 1387 छोटेलाल ,आर. 1537 सूरज शर्मा,आर. 1587 ऋषिकेश भदौरिया ,आर. 139 बबलू पटेल ,आर. 1564 राकेश,आर. 1529 दिलीप कुर्मी ,महिला आर.1817 सोना रजक,महिला आर.
1510 रूकमणी की भूमिका उल्लेखनीय रही है।
गजेंद्र ठाकुर ✍️ 9302303212