जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 256 मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी,
उच्च शिक्षा होगी आसान,
स्कूटी वितरण का मुख्य कार्यक्रम शहडोल में
मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में होगा संपन्न
सागर। जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 256 मेधावी छात्र-छात्राओं को 23 अगस्त को दोपहर 12ः00 बजे पीटीसी मैदान पर स्कूटी स्कूटी प्रदान की जाएगी। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार कक्षा 12वीं में अपने-अपने विद्यालयों में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्रदान करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसकी परिप्रेक्ष्य में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया था।
जिले की समस्त हायर सेकेंडरी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को चिन्हित करने की निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात जिले के 256 छात्र-छात्राओं जिनमें 133 छात्राएं एवं 123 छात्र सम्मिलित हैं। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 23 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल में वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से एवं सागर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने बताया कि 256 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरी विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक सर्वश्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, श्री महेश राय, श्री गौरव सारोठिया, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिले की समस्त विकासखंडों के हायर सेकेंडरी विद्यालयों के मेधावी छात्र छात्राओं का चिन्हांकन किया गया है जिसमें की सर्वाधिक नरयावली विकासखंड की 43 विद्यार्थी जिसमे 22 छात्राएं एवं 21 छात्र शामिल हैं। जिनको स्कूटी प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार सागर के 14, खुरई के 41, रहली के 40, सुरखी के 23, बीना के 30, बंडा के 40, देवरी के 25 छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।
ख़ास ख़बरें
- 27 / 08 : जिला सहकारी बैंक की 03 समितियों द्वारा ऋण वसूली में लापरवाही बरतने के कारण कर्मचारियों पर निलंबन की कार्यवाही
- 27 / 08 : देवरी नगर पालिका अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद हलचल तेज: CMO और लेखपाल पर भी कार्रवाई के संकेत, विधायक पटेरिया का बयान
- 27 / 08 : एमपी में 27% ओबीसी आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट में मामला पेंडिंग, 28 अगस्त को सर्वदलीय बैठक MPPSC ने पुराने
- 27 / 08 : गणेश चतुर्थी 2025 : 27 अगस्त को गणपति स्थापना ,शुभ मुहूर्त, पूजन-विधि और जरूरी सावधानियां
- 27 / 08 : सागर में पंडाल सजाते समय युवक को लगा विद्युत करंट, मौत
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 256 मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी, उच्च शिक्षा होगी आसान,
KhabarKaAsar.com
Some Other News