राहतगढ नगर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया
सागर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के कार्यालय से आये श्री राजेश यादव के द्वारा आज विधानसभा क्षेत्र 037 सुरखी के मतदान केन्द्र क्रमांक 17 मीरखेडी, 19 किटुआ, 20 बरवटु, 21 परासरीत्यौतदा, 28 ऐरनमिरर्जापुर, 74 बहादुरपुर, एवं राहतगढ नगर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया उक्त मतदान केन्द्रो के निरीक्षण दौरान श्री यादव के द्वारा क्षेत्रीय बी.एल.ओ से विशेष संक्षिप्तन पुनरीक्षण 2023 के संबंध में प्राप्तद दावे आपत्तियों, बी.एल.ओ एप के संबंध में, 18 बर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नवीन मतदाताओं, नव विवाहित महिलाओं, मतदान केन्द्रों के भवन ( जैसे दृ रैम्पे , शौचालय, बिजली, पानी, ) का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भोपाल के कार्यालय से श्री राजेश यादव, अशोक सेन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्मल सिंह राठौर तहसीलदार राहतगढ, राजेश कोष्टी राजस्व निरीक्षक, दिनेश चौकसे प्राचार्य मीरखेडी, एड. खान सहा. निर्वाचन पर्यवेक्षक एवं गुड्डू खान, छोटेलाल, शैलेन्द्रख पटवारी आदि उपस्थित रहें।
ख़ास ख़बरें
- 27 / 08 : गणेश चतुर्थी 2025 : 27 अगस्त को गणपति स्थापना ,शुभ मुहूर्त, पूजन-विधि और जरूरी सावधानियां
- 27 / 08 : सागर में पंडाल सजाते समय युवक को लगा विद्युत करंट, मौत
- 26 / 08 : अस्थाई कनेक्शन लेकर ही झांकी-पंडाल की सज्जा करें – कलेक्टर संदीप जी आर
- 26 / 08 : सागर जोन कॉम्बिंग गश्त: जिला बदर व हिस्ट्रीशीटर पर शिकंजा, अवैध शराब पर भी कसी लगाम
- 26 / 08 : पर्यावरण शुद्धता का संदेश: माटी गणेश सिद्ध गणेश- विधायक शैलेंद्र जैन
राहतगढ नगर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया
KhabarKaAsar.com
Some Other News