Wednesday, December 24, 2025

राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे की सभा को लेकर जिला शहर कांग्रेस की बैठक सपन्न

Published on

राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे की सभा को लेकर जिला शहर कांग्रेस की बैठक सपन्न

सागर। मध्यप्रदेश की धरती पर पहली वार पधार रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन जी खरगे की 22 अगस्त को होने जा रहीं विशाल आम सभा को सफल बनाने के लिए आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव गाँधी भवन में बैठक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव  शिव भाटिया थे,विशेष रूप से शहर कांग्रेस प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी उपस्थित थे।
अध्यक्षता जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने की।
बैठक के दौरान पूर्व राष्ट्रपति एवं अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व.पं शंकर दयाल शर्मा की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे की सभा प्रदेश में नया इतिहास रचेगी उनके सागर में आगमन से जिले एवं बुंदेलखंड में आम जनता में उत्साह का माहौल देख रहा हूँ। उन्होंने कहा कि भाजपा की उन्नीस साल की सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ होने वाला यह शखनाद प्रदेश की फिजा को बदलने का काम करेगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि सागर के लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी मध्य प्रदेश में चुनाव अभियान का श्रीगणेश सागर से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसी कार्यकर्त्ता का यह नैतिक दायित्व है वे अपने अपने क्षेत्र में घर घर जाकर आम जनता को राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे जी की सभा में आने का न्योता दे।
बैठक में पं संतोष पाण्डेय,कैलाश सिंघई,पं त्रिलोकी नाथ कटारे, पुरषोत्तम मुन्ना चौबे,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित, रमाकांत यादव, माधवी चौधरी, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, पार्षद ऋचा सिंह, रजिया खान, चैतन्य पाण्डेय, संजय रैकवार, ने अपने विचार बैठक में व्यक्त किये।
बैठक का संचालन जिला शहर उपाध्यक्ष /प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया। बैठक का आरम्भ राष्ट्र गीत एवं समापन राष्ट्र गान से सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे कासन देकर कराया।
प्रमुख रूप से संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई,प्रदेश प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी,पप्पू गुप्ता, प्रवक्ता अवधेश तोमर,शैलेंद्र तोमर,दीनदयाल तिवारी कोषाध्यक्ष प्रशांत समैया,सुरेंद्र चौहान, योगराज कोरी,समीर खान प्रेम नारायण विश्वकर्मा, फिरदोस कुरेशी, जितेंद्र रोहण, कमलेश तिवारी डॉ दिनेशपटेरिया, रंजीता राणा, पवन जाटव,राजू राठौर, कैलाश बड़ोनया, वसीम खान सुलेखा राय रिचा सिंह जय रैकवार युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,जितेंद्र चौधरी, वीरेंद्र राजे, महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान, महिला अध्यक्ष मेहजनीब खान ऋचा सिंह मीरा अहिरवार, महेश अहिरवार, दामोदर कोरी अर्चना कनौजिया,रानी विश्वकर्मा,चंद्रप्रभा दुबे, श्रीदास रैकवार, संजय कटारे,प्रदीप जैन,रशीद राइन, हामिद अंसारी,अनिल दक्ष,पवन पटेल, मान सिंह चौधरी जाहिद ठेकेदार,गंगाराम ठेकेदार, दुर्गा रावत,बसंत चौरसिया जगदीश साहू स्वप्निल गुप्ता,अमित चौरसिया, अरविंद मछदर,सुयश पांडे हरिश्चंद्र सोनवार सुनील पाबा बसंत चौरसिया सुल्तान कुरेशी मुकेश जैन राहुल रजक आलोक मिश्रा राजू बक्शी राम शर्मा अभिलाष जैन रवि यादव मोहनलाल अहिरवार नरेंद्र रघुवंशी अक्षय राणा गोपीलाल यादव उमेश यादव उमर खान शरद पुरोहित ऋषभ जैन राशिद खान मनोज सोनी कुंजीलाल राकेश अहिरवार नितिन पचौरी हीरालाल मजहर हाशमी वीरेंद्र महावते नरेंद्र मिश्रा शालू पठान प्रशांत सोनी अभिषेक पाठक चमन अंसारी गब्बर पठान अर्चना कनौजिया दामोदर कोरी कुंदन विश्वकर्मा अनूप अहिरवार कंचन अहिरवार शैलेश अकेला नरेश बाल्मीकि चुन्नीलाल कमलेश सोनी प्रांजल अग्निहोत्री समीर खान किशोर सोनी दीपू प्रजापति रामकुमार अहिरवार सौरभ यादव अरुण चकियाअकरम खान जुनैद अंसारी मुन्ना जोसेफ राजेश करी मनोज कुमार सोनी वीरू चौधरी कौशल यादव आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...