सागर, नरयावली के 66 बीएलओ सहित 110 ब्लॉक लेवल ऑफिसर को कारण बताओं नोटिस जारी तीन दिन में देना होगा जवाब,

सागर, नरयावली के 66 बीएलओ सहित 110 ब्लॉक लेवल ऑफिसर को कारण बताओं नोटिस जारी तीन दिन में देना होगा जवाब,
संतुष्टि पूर्ण जवाब न होने पर होगी निलंबन की कार्रवाई

सागर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिले के समस्त ब्लॉक लेवल ऑफिसर की मॉनिटरिंग करने की निर्देश दिए गए थे। जिसके परिप्रेक्ष्य में समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। मॉनिटरिंग के दौरान जिले की 110 से अधिक बीएलओ द्वारा संतुष्टि पूर्ण कार्य न करने पर उनको कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि सागर, नरयावली के 66 बीएलओ सहित जिले के 110 ब्लॉक लेवल ऑफिसर को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है। सभी 110 ब्लक लेबल ऑफिसर को तीन दिन में जवाब देना होगा। संतुष्टि पूर्ण  जवाब न होने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। सर्वाधिक ब्लाक लेबल ऑफिसर नरयावली विधानसभा क्षेत्र की है। जिनमें 49 बीएलओ को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए और 3 दिन का समय दिया गया है। यदि इनका जवाब संतुष्टि पूर्ण नहीं होता है तो तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और निलंबन किया जाएगा। नरयावली विधानसभा क्षेत्र की रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनु विभागीय के अधिकारी श्री विजय डेहरिया ने बताया कि जिन बीएलओ द्वारा संतुष्टि पूर्ण कार्य नहीं किया गया है। उनमें  6, 9, 11, 12, 18, 21, 24, 25, 28, 29, 30, 32, 36, 217, 228, 237, 242, 244, 245, 246, 260, 263, 268, 49, 50, 63, 67, 70, 71, 72, 78, 79, 83, 90, 98, 103, 104, 108, 126, 130, 131, 132, 139, 142, 151, 183, 186, 192, 203, 210 है।
इसी प्रकार सागर विधानसभा क्षेत्र की रजिस्ट्रीकरण अधिकारी  शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सागर के 17 ब्लाक लेवल अधिकारी दो सुपरवाइजर को नोटिस जारी किए गए हैं जिनमें  विजय जैन,  एन के जैन,  मिश्रा,  मीणा जाट,  नीतू लारिया,  मीना विश्वकर्मा,  कमलेश दुबे, सुरेंद्र महावत, मीणा, आरती जैन, सुरेश तिवारी, माधुरी शुक्ला, कनकलता भट्ट, सरोज सोनी, वंदना पाराशर, महादेव राजपूत, अजय रैकवार, विजय कारपेंटर, ममता यादव शामिल है।
खुरई अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के द्वारा 66 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, जबकि बीना के 9 राहतगढ़ के दो बंडा की पांच एवं देवरी के 6 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top