बीना में हुए सनसनीखेज 5 हत्याकांड के सभी आरोपी 18 घंटे में गिरफ्तार

बीना में एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों की गोली मारकर नरसंहार का तांडव हुआ था रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक और अति. पुलिस
अधीक्षक ने मामले पर स्वयं नजर रखी थी
सागर–/घटना दिनांक 21-6-19 की जब बीना में ज़मीनी विवाद के चलते एक केे बाद एक गोली मारकर 5 हत्याएँ कर दी गयी थी पुलिस ने आरोपी मनोहर अहिरवार को पकड़ कर गिरफ्त में ले लिया साथ ही उससे घटना में उपयोग की गई 12 बोर लाईसेंसी दोनाली बंदूक जप्त की गयी। आरोपी मनोहर को गिरफ्तार
कर न्यायालय पेश कर जेल रवाना कर दिया गया। घटना के बाद आरोपी प्रशांत एवं प्रवीण अहिरवार
फरार हो गये थे। वरिष्ठ अधिकारियो को आरोपियो की नागपुर तरफ जाने की सूचना प्राप्त होने पर
तत्काल उनि. संजय शर्मा के साथ आर. दयाराम , भूपेन्द, जोगेश शर्मा को नागपुर तरफ रवाना किया गया बाकी नागपुर पहुंचकर सूझबूझ से कार्य करते हुए दोनो आरोपियों को नागपुर में अभिरक्षा में लेकर वापस थाना लाया गया !
थाना बीना पुलिस थाना भानगढ पुलिस, थाना
शाहगढ पुलिस की
जॉइंट टीम और टीम का खास चार्ज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह को सौपा गया घटना के बाद से ही लागातार 48 घन्टे ASP विक्रम सिंह बीना में रहें और तत्परता एवं सूझबूझ से कार्यवाही कर सराहनीय कार्य किया गया है।पुलिस महानिरीक्षक सागर ने टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।
सराहनीय कार्य करने वाले अधीकारी कर्मचारी – निरी, अनिल मौर्य , निरी, मैना पटेल , उनि. सुबोध
मि, अंजना सिंह परमार सजय शर्मा , पुरुषोत्तम पटेल, , विवेक तोमर, याकूब केरकिडा, मनीषा
सितारा, रिको राठौर, अरविन्द ठाकुर , विवेक प्रताप तौमर, सउनि. लाखन सिंह तोमर, सरजू प्रसाद, जमना प्रसाद रजक, प्र. आर. दौलतराम, आर, दयाराम, भूपेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र
यादव, ओमेश श ,रज शर्मा, ऋषिकेश भदौरिया, कमलेश पाठक, शीतल सेन, वीरेन्द मरावी. बजेश गालोर, देवेन्द्र यादव, संजय राजपूत, मनोज विश्वकर्मा, जोगेन्द्र सिंह, बनबारी पटेल, संतोष तिवारी,महिपाल सिंह, सुरेन्द्र सिह , राहुल सिकरवार, युधिस्ठिर सिंह, विवेक शिवहरे, रमेश कुलकर्णी, अविनाश शा, प पटेल, कणरकुमार ,गौरव मीणा, राकेश , घनश्याम नायक दिलीप पटेल, म.आर.मोनिका जोशी, सपना उपाध्याय एनआरएन अपेन्द्र यादव, गरोज रजक टीम में थे

बीना न्यूज नेटवर्क

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top