मालथौन विकासखण्ड मे स्नेह यात्रा का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया

मालथौन विकासखण्ड मे स्नेह यात्रा का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया
 सागर। जन अभियान परिषद् जिले के मालथोंन विकासखण्ड मे स्नेह यात्रा का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया। यात्रा मे स्वामी श्री श्री 1008 स्वामी राजीव लोचन दास जी महाराज चित्रकोट का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। स्वामी जी ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि स्नेह यात्रा की प्रेरणा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से म.प्र. शासन के द्वारा आयोजित और इसका संयोजन एवं समन्वय म.प्र. जन अभियान परिषद् द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को समान रूप से जीवन जीने का अधिकार है। संसार मे मनुष्य ही एसा प्राणी हे जिसमे अत्यधिक संवेदनाएं है अन्य प्राणियों मे संवेदनाओं की कमी है। सभी हिन्दू जो जाती पंथ मे बंटे हे सभी समान हे और उनमे किसी भी तरह का कोई भेद नहीं है ।
ग्राम कोलुआ मे ग्रामीण जनों ने स्वामी जी को शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए और संपूर्ण मार्ग पर पुष्प वर्षा की गई। यात्रा में संभाग सामान्य श्री दिनेश उमरैया, जिला समन्वय श्री केके मिश्रा, ब्लॉक समन्वयक श्रीमती ज्योति मिश्रा, स्थानीय सामाजिक   कार्यकर्ता प्राण सिंह ठाकुर, बृजेश प्रजापति, चरण सिंह, रघुवीर लोधी, राजेश दुबे, अयोध्या सेन, संदीप बैध, हीरालाल अहिरवार, संतोष पुजारी, अखिलेश सैनी, कैलाश सिंह, नवांकुर समिति से श्री रहीस राम दांगी कुलदीप सेन मनीष पटवा संजय तिवारी के साथ ही मेन्टर्स, मनोज अहिरवार प्रस्फुटन समिति सदस्य एवं मुख्य मंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र उपस्थित रहे।
आज स्नेह यात्रा मे रोड़ा मे शाला परिसर मे समरसता भोज का आयोजन किया गया समस्त सामग्री समाज से एकत्र कर खिचड़ी एवं सब्जी पूड़ी का भण्डारा  किया गया। स्नेह यात्रा रोड़ा पथरिया बामन खैरा उमरई रजबास रजौआ आगासिस विधवासन मुहली पिठौरिया कोलुआ में आयोजित कि गई। स्नेह यात्रा का क्षेत्र के रहवासियों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया और पूज्य गुरुदेव के चरण पूजन एवं आरती भी की गई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top