16 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को मिलेगी साइकिल की राशि
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित करेंगे
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 17 अगस्त को प्रदेश के कक्षा छटवीं एवं कक्षा नवमी के 3 किलोमीटर से अधिक की दूरी से आने वाले छात्र-छात्राओं के खाते में साइकिल की राशि हस्तांतरित करेंगे। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि जिले में कक्षा छटवीं एवं कक्षा नवमी में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को साइकिल की राशि 4500 रुपए हस्तांतरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सभी विद्यालयों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित राशि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में कक्षा छटवीं में नव प्रवेश वाले 5336 छात्र-छात्राओं को एवं कक्षा नवमी में 10988 छात्र छात्राओं को राशि हस्तांतरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सागर जिले में कुल 16324 छात्राओं को राशि हस्तांतरित की जाना है जिसके माध्यम से सभी छात्र – छात्राएं अपनी पसंद की साइकिल खरीद सकेंगे।