पुलिस ने पकड़ा अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को- जेबरात से भरा बैग भी बरामद

गोपालगंज पुलिस ने धर दबोचा मुख्य बस स्टैण्ड से बैग काटकर सोने चाँदी के जेवरात चोरी
करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को
मप्र सागर–/दिनांक – 17.06.19 को शिकायतकर्ता अकांक्षा शुक्ला पति शिवनारायण शुक्ला उम्र 28 वर्ष नि, कटंगी थाना कटंगी जिला जबलपुर ने थाना गोपालगंज में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराई कि मैं दिनाँक 16.06.19 को कंटगी से अपने मायके ग्राम सिहोरा जाने के लिये कटंगी से सागर सूत्र सेवा बस से आई थी सीधे बस न होने से सिहोरा जाने के लिये सागर बस स्टैण्ड से अनुराग बस सर्विस के वाहन क्रमांक एम.पी. 36 पी 0228 जो सागर से भोपाल जा रही थी उसमे
लगभग 11.45 बजे दिन सिहोरा जाने हेतु कंडक्टर की सीट पर बैठ गई और साथ मे लिये हरे कलर का बैग मैने अपने पैर के पास रख लिया कुछ देर बाद जब में बस के केविन में बैठने गयी तो मैने देखा कि मेरे बैंग के ऊपर का[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mEt-9Gi3HAU[/embedyt]
हिस्सा कटा हुआ था बैग को चैक किया तो बैग में रखा हुआ मेरा स्टील का डब्बा गायब था इतने में बस स्टैण्ड से संजय ड्राईब के पास पहुंच चुकी थी जिसमे मेरे सोने चाँदी के जेवरात एवं नगद रुपये रखे थे नहीं मिले कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया फरियादिया की रिपोर्ट पर अप.क्र. 214/19 धारा 379 ताहि. का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
चूकि शहर मे उक्त प्रकार के घटनाओ की बढोत्तरी को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,
श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी गोपालगंज द्वारा थाना के स्टाफ की सूझबूझ एवं तत्परता दिखाते हुये मुखबिर की सूचना पर रवाना होकर पता किया जो संदेही देसराज पिता अभिलाख सिंह बहेलिया चोरी किये गये जेवरातो में से कुछ माल बेचने की फिराक में था जिससे उक्त माल के संबंध में पूछताछ की गयी जिसने अपने साथियों के साथ 16.06.19 को बस स्टैण्ड पर खड़ी बस में से बैक को काट कर सोने चांदी के जेवरातो से भरा हुआ स्टील का डब्बा चोरी किया जाना तथा घटना में कुल 06 लोगो की घटना में शामिल होना स्वीकार किया तथा अपने अन्य साथियों का जीना में किराये के मकान में रूका होना बताया, जो तत्काल मय टीम के रवाना होकर आरोपी के बताये स्थान पर दविस दी गयी और जही चोरी की घटना में शामिल अन्य 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनसे चोरी किया गया माल बरामद किया गया घटना में शामिल एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
जप्त की गई सामग्री:- चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात कीमती करीबन ₹ 2,51000/- गिरफ्तार आरोपी- 1.संजय पिता दौजीराम बहेलिया उम्र 20 साल 2. रोदास पिता दौजीराम बहेलिया उम्र 31 साल 3. कालू उर्फ शिवराज पिता चंदन सिंह बहेलिया उम्र 20 साल 4. देशराज सिंह पिता अभिलाख सिंह बहेलिया उम्र 32 साल 5. आंनद कुमार पिता करन सिंह बहेलिया उम्र 19 साल सभी नि. ग्राम नंगलाऊसर थाना कोतवाली
कुरावली जिला मैनपुरी उ.प्र.।।
सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी होगे पुरूष्कृतः- इस प्रकरण में खुलासा करने एवं आरोपी को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त करने एवं सराहनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारी गोपालगंज निरी अभिषेक वर्मा उनि अमित सिकरवार, प्र.आर. 699 राजकुमार, प्र.आर. 42 अभिषेक,आर. 759 रमेश गुरु, आर. 167 देवेन्द्र, आर.818 वीरेन्द्र शर्मा, आर. 339 अश्विन ,आर, 520 दुर्गश, आर. 24 अजय, आर. 1037 बजेन्द्र को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरूष्कृत किया जावेगा।

गजेंद्र ठाकुर ????✍️

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top