मोबाइल की दुकान पर देर रात अकेले युवक ने की लाखो की चोरी
दमोह। मध्यप्रदेश में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जहा दमोह शहर में संचालित मयंक मोबाइल दुकान पर सोमवार देर रात करीब 2:00 बजे एक अज्ञात युवक ने दुकान का शटर तोड़ा और घुस गया। उसके बाद उसने दुकान की लाइट जलाकर बड़े ही आराम से दुकान में चोरी की और करीब तीन से चार लाख के मोबाइल लेकर फरार हो गया है।
दुकान के सीसीटीवी कैमरे में उसका चेहरा रिकॉर्ड हो गया है। जिसे दुकान मालिक ने पुलिस को दिया है। कोतवाली पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर चुकी है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चेहरे के आधार पर अब उसकी तलाश कर रही है। दुकान संचालक राजेंद्र लोधी ने बताया कि करीब 20 मोबाइल दुकान से चोरी हुए हैं जिनकी कीमत करीब चार लाख है।