MP: स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश की इन जेलो से 650 कैदियों को मिली कैद से आजादी

MP: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के अलग-अलग जेलों से 650 कैदियों की रिहाई की हुई, सरकार की ओर से मिली माफी के बाद अब आजादी मिलने के बाद कैदी आम जीवन जी सकेंगे इन्हें इनके आचरण के आधार पर सजा माफी का लाभ दिया गया है

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार

● इंदौर सेंट्रेल जेल से दिवस पर 24 कैदियों को रिहा किया गया. इसमें 2 महिला और 22 पुरुष कैदी शामिल हैं.
● सतना जेल से आजीवन सजा काट रहे 21 कैदियों को रिहा किया गया. इसमें 3 सतना, 10 छतरपुर, 6 पन्ना और एक बालाघाट का रहने वाला है.
● रीवा केंद्रीय जेल से 13 बंदियों को रिहाई मिली है.
● ग्वालियर जेल से 21 कैदियों को रिहा किया गया. जेल प्रबंधन ने रिहाई का प्रमाण पत्र और पारिश्रमिक देकर सम्मान विदा किया

मिली जानकारी के मुताबिक- आरएस विजयवर्गीय डीआई कानून एवं व्यवस्था ने बताया कि जिला कलेक्टरों के नेतृत्व में जिला-स्तरीय समितियों ने (कैदियों के नाम) शॉर्टलिस्ट किए हैं और एक रिपोर्ट सौंपी गई। 650 कैदियों की सूची जेल मुख्यालय को भेज दी गई थी. इसमें 76 भोपाल सेंट्रल जेल से हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top