चोरी करने घुसे थे चोर लोगो ने पकड़ा फिर किया ऐसा हाल….

चोरी करने घुसे थे चोर लोगो ने पकड़ा फिर किया ऐसा हाल….

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में चोरी करने घुसे दो लोगों को लोगों ने जमकर पीटा। लाठी-डंडों से एक युवक के पैर तोड़ दिए। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को अस्पताल ले गई। जानकारी के अनुसार मामला सतना जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम चौरहा का है। बताया गया कि कि यहां चोरी करने की नीयत से दुकान में घुस रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया और फिर जमकर धुनाई कर दी। लामबंद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को लात-घूंसों और डंडे से जमकर पीटा। ग्रामीण की मारपीट से एक युवक का पैर तक टूट गया। दोनों युवकों की पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को अपने साथ ले आई। जिन्हें उपचार के लिए मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों युवकों के पास लोहे के औजार बरामद किए हैं जो ताला तोड़ने में इस्तेमाल होते हैं। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ नहीं कर पा रही है। वे अपनी पहचान भी स्पष्ट नहीं कर रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। लगातार चोरियों से गुस्से में ग्रामीण

दरअसल चौरहा गांव में पिछले एक माह में कई चोरियां हुईं। ऐसे में लोग गुस्से में थे और देर रात दुकान के पास मिले इन युवकों को देख चोरी का आशंका में पकड़ लिया और फिर कानून हाथ में लेकर जमकर धुनाई की है। 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top