MP : भैंस चराने गए बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला, हुआ घायल इलाज जारी
छतरपुर। किशनगढ़ में जंगल में भैंसे चराने गए वृद्ध पर भालू और उसके बच्चों के हमला करने का मामला सामने आया है। जहां घायल के परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आये जहां उसका इलाज चल रहा है।घायल के बेटे राहुल यादव ने बताया कि मामला जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम इमली चौक का है। जहां राहुल ने बताया कि उसके पिता 65 साल के वृद्ध गुलजारी यादव भैंसों को चराने के लिये जंगल गया हुआ था। जहां जंगल में मादा भालू अपने 3 बच्चों के साथ टहल रही थी तभी उसने वृद्ध पर हमला कर दिया।
उसके चीखने-चिल्लाने पर जानवरों को चरा रहे अन्य लोगों ने देखा तो लाठी-डंडों को लेकर दौड़े और हो-हल्ला कर भालू और उसके बच्चों को भगाया तब कहीं जाकर बमुश्किल भालुओं से वृद्ध को बचाया जा सका।
बुजुर्ग के बेटे राहुल यादव ने कहा कि घटना और मामले की जानकारी परिजनों को दी गई जो कि जंगल से उठाकर घायल को स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है। जहां उसे ट्रामा ‘सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।