भाजपा सरकार में संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर की मूर्तियां सुरक्षित नहीं- सुरेन्द्र चौधरी

भाजपा सरकार में संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर की मूर्तियां सुरक्षित नहीं- सुरेन्द्र चौधरी

भोपाल – सीहोर / सब लोग एक दूसरे के साथ सोहार्द,प्रेम,भाईचारे के साथ मिलकर रहना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग समाज में वैमनस्यता,आपसी सौहार्द बिगाडने का प्रयास कर रहे हैं देश में अलग-अलग जाति धर्म के लोग मिलजुल कर रह रहे हैं लेकिन भाजपा के लोग सत्ता की चाह में समाजिक समरसता को बिगाडने का प्रयास कर रहे हैं। यह बात सोमवार को जिला सीहोर ( इछावर ) के ग्राम बरखेडा कुर्मी पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कही आगे उन्होंने कहा कि बीते दिनों ग्राम बरखेडा कुर्मी में एक जूलूस में शामिल कुछ लोगो के द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पथराव कर प्रतिमा को क्षमिग्रस्त कर दिया था विरोध जताने पर अनूसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ मारपीट भी की गई थी।

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर सोमवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर सहित अनेकों कांग्रेसजनों के साथ ग्राम बरखेडा कुर्मी पहुंचे। जहां श्री चौधरी ने डा.भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर घटना के पीड़ितों से मिल कर संपूर्ण घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी लेकर उन्हें किया आश्रस्त किया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिला है और संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का यह दूसरा मामला है। श्री चौधरी ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि वह कौन लोग हैं जो सामाजिक समरसता बिगाडने का प्रयास कर रहे हैं। ग्राम मुस्कुरा में भी ऐसी घटना घटी थी लेकिन आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई परिणाम स्वरूप इस तरह की की घटनाएं बेखौफ घटित की जा रही है। पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने संपूर्ण घटनाक्रम की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान से पूछना चाहता हूं कि जब उनके जिले में यह हालात हैं कि संविधान निर्माता बाबा साहिब डा. अंबेडकर की प्रतिमाएं सुरक्षित नहीं हैं तो म.प्र के अन्य जिलों में क्या हालात होंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बलवीर तोमर, राजेन्द्र वर्मा, सीताराम भारती, राजेश यादव भूरा, रघुवीर दांगी, वलवान पटेल, भगत सिंह तोमर, तुलसी राठौर सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top