सागर में बीजेपी नेता के भतीजे की सड़क हादसे में मौत, एक अन्य घालय

0
2

सागर। थाना मोतीनगर अन्तर्गत ग्राम रतोना के पास कार और कोई तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की भिड़ंत हो गई हादसे में कार में सवार भाजपा नेता और पूर्व नगर निगम अध्यक्ष विनोद तिवारी के भतीजे निखिल तिवारी (डब्बू) की मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर घायल हो गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मोतीनगर पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात निखिल उर्फ डब्बू पुत्र नरेश तिवारी निवासी मोतीनगर अपने साथी नितिन पुत्र राजकुमार चौधरी निवासी लक्ष्मीपुरा वार्ड के साथ कार क्रमांक एमपी 15 CA 0010 में सवार होकर भोपाल की ओर से सागर आ रहे थे। तभी रतोना के पास किसी भारी वाहन ने कार को टक्कर मार दी दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए वहीं सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आने से निखिल उर्फ डब्बू की मौत हो गई जहाँ नितिन चौधरी गंभीर घायल हो गया, जानकारी मिलने पर मोतीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल नितिन को भाग्योदय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को भोपाल रैफर किया गया है। मृतक निखिल पेशे से वकील थे।

मोतीनगर थाना प्रभारी सबइंस्पेक्टर संतराम राठौर ने बताया कि कार सवार भोपाल की ओर से आ रहे थे। तभी रतोना के पास अज्ञात कोई वाहन व कार की टक्कर हो गई जिसमे निखिल तिवारी की मौत हो गई वहीं नितिन चौधरी घायल हुआ है जिसे रात में सागर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था फिर भोपाल रिफर कराया गया हैं वहीं अज्ञात वाहन की पुलिस तलाश कर रही हैं।