Sagar: होटल में युवती के साथ दुष्कर्म, दिल्ली से आया था परिचित सागर

सागर।  सिविल लाइन थाना अन्तर्गत चौराहे पर स्थित एक होटल में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने दिल्ली से सागर आकर होटल में युवती के साथ गलत काम किया। मामले में पीड़िता ने थाने पहुंच कर शिकायत की, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक गोपालगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली 27 वर्षीय युवती पिछले साल अगस्त माह में पार्लर का कोर्स करने दिल्ली गई थी वहां उसकी पहचान विजय नाम के एक युवक से हुई इसके बाद युवती वापस सागर लौट आई पर दोनों में बातचीत होती रही इसी विजय दिल्ली से 13 मार्च और 14 अप्रैल को सागर आया और सागर में सिविल लाइन चौराहे के पास स्थित होटल में कमरा लेकर रुका जहां उसने युवती को मिलने के लिए बुलाया युवती होटल पहुंची तो आरोपी ने युवती के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और जबरदस्ती दुष्कर्म किया फिर पीड़ित युवती ने परिजनों को कुछ बताया नही लेकिन आरोपी की हरकतों से परेशान होकर युवती ने मां को अपनी माँ को सारे घटनाक्रम के बारे में बता दिया जिसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top