सागर, प्रदेश और देश में संत रविदास मंदिर के लिए जाना जाएगा- संत संतोष दास
सागर। सागर के बड़तूमा में संत रविदास महाराज जी के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन हेतु 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर आ रहे हैं, यह सागर के लिए गौरव की बात है। विचार संत श्री संतोष दास जी ने व्यक्त किये। उन्होंने, संत रविदास मंदिर के भूमिपूजन में सागर की जनता से साक्षी बनने के लिए आवाहन किया है। 12 अगस्त को वह ऐतिहासिक क्षण होगा, जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सागर के बड़तूमा में लगभग 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। उन्होंने मंदिर के भूमि पूजन का स्वागत करते हुए कहा कि, मैं बहुत अभिभूत हूं कि, सागर की पावन धरती पर इस प्रकार का मंदिर बनने जा रहा है, जो न केवल सागर में बल्कि देश और दुनिया में जाना जाएगा। संत शिरोमणि रविदास मंदिर का निर्माण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों द्वारा किया जा रहा है, इसके लिए भी उन्होंने हृदय से आभार माना। संत संतोष दास जी ने सागर और प्रदेश की जनता से आवाहन किया है कि, 12 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में आएं और मंदिर के भूमि पूजन हेतु साक्षी बने।